आ देखें जरा, कौन भागेगा तेज़ – पेट्रोल टमाटर की दौड़


नमस्कार दोस्तों,
आज हम आपको पेट्रोल और टमाटर की ताजा स्थिति के बारे में बताएंगे। हमेशा की तरह पेट्रोल और डीजल में के भाव में उतार-चढ़ाव आता रहता है, आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के भाव मैं गिरावट आई है। 4 दिनों में तकरीबन पेट्रोल 72 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है, और वही डीजल के दाम 4 दिन में 46 पैसे प्रति लीटर तक कम हो चुके हैं।
दिल्ली की जनता जिस को फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री वाईफाई, फ्री मेट्रो जैसी बातें सुनने की आदत हो गई है …. उनके लिए तो पैसों में हो रही यह गिरावट एकदम नहीं के समान है। अगर आप किसी ट्रक ड्राइवर लोरी टेंपो या माल उठाने वाली गाड़ी के किसी ड्राइवर से पूछेंगे तो उनके लिए इस गिरावट काफी हद तक खर्चा बचा दिया।
आज सुबह की सैर पर निकला तो केजरीवाल जी से मुलाकात हो गई, लगे हाथ मैंने पेट्रोल की कीमत आज भी कम होने पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी। तो हमेशा की तरह उन्होंने कहा इसका श्रेय दिल्ली सरकार को जाता है। मैंने पूछा कि क्या आप सरकार ने दिल्ली सरकार का 58 पैसे प्रति लीटर का स्टेट टैक्स हटा दिया है? तो उन्होंने कहा इसकी मुझे जानकारी नहीं है। और सुबह की नींद और अनजाने में मेरे मुंह से निकल गया कि यह कीमत इंडियन ऑयल ने घटाई है इसमें दिल्ली सरकार का क्या श्रेय है? यह तो शुक्र है कि मैं उनसे तेज भाग सकता हूं….
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹73.89 और डीजल की कीमत ₹67.03 है, आप सब से अनुरोध है कि अगर आपको इन कीमतों में कोई बदलाव दिखे तो इसका दोष कृपया मोदी या केजरीवाल पर लगाएं और हमको सही कीमत की जानकारी दे दें।
चलीए अब बात करते हैं टमाटर के दाम की, दशहरा दिवाली जैसे त्यौहार करीब आते देख कर मासूम सब्जी विक्रेताओं ने 30 – 40 रुपए का टमाटर…. 70 – 75 रुपए में बेचना शुरू कर दिया है। अभी तक तो कारोबारियों ने टमाटर के भाव में आई इस भारी तेजी को आस-पास के राज्यों में हुई भारी बारिश की सर मड़ दिया है। जिस टमाटर का छिलका प्रेशर कुकर में पकाने के बाद भी नहीं गलता… आज कारोबारियों के अनुसार वही टमाटर बहुत जल्दी खराब होने वाली सब्जी बन गई है। आपको बता दें कि यही कारण प्याज के भाव में आई तेजी के लिए भी बताया गया था, मगर दूसरे ही दिन हमने आपको खबर दी कि केजरीवाल जी ₹15 प्याज लेकर ₹24 में बेच रहे हैं।
ध्यान देने वाली बात तो यह होगी टमाटर कितने में खरीद के बेचेंगे? सूत्रों के अनुसार केजरीवाल जी इस बात से बहुत नाराज हैं, उनका कहना है कि यह मोदी की चाल है…. वह धीरे-धीरे कर के उन्हें (केजरीवाल) सब्जियों की दुकान खुलने पर मजबूर कर देगा।
हम तो आप लोगों को यही सलाह देंगे की छुटपुट मंडी और सब्जी वालों के पास जाने की गजह, अपने घर के पास की “सफल” की दुकान से सब्जियां खरीद लें। मगर आपको पहले ही आगाह करना चाहते हैं कि वहां ताजी और मुरझाई दोनों तरह की सब्जियां मिलती हैं, इसलिए वहां गाड़ी के आने का समय जरूर पूछ लें ताकि आप बाजार से ताजी सब्जियां चुन सकें।
नमस्कार।